Breaking News

बड़ी खबर :चुनावी रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध 11 फरवरी तक बढ़ाया गया

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (31 जनवरी, 2022)

कोरोना के खतरे के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रैलियों और रोड शो पर लगे प्रतिबंध को 11 फरवरी तक बढ़ाने का ऐलान किया है। प्रतिबंध की अवधि बढ़ने के मायने यह है कि 10 फरवरी को होने वाले पहले राउंड के लिए वर्चुअल तरीके से ही प्रचार किया जा सकेगा।

हालांकि चुनाव आयोग ने अधिकतम 1,000 लोगों की सार्वजनिक सभा और 500 लोगों की अधिकतम क्षमता वाली इनडोर बैठकों की अनुमति दी है। डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए अधिकतम बीस लोगों को अनुमति है।

चुनाव आयोग ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, ”आयोग ने अब राजनीतिक दलों के लिए इस हद तक छूट दी है कि अधिकतम 500 व्यक्तियों (मौजूदा 300 व्यक्तियों के बजाय) या हॉल की क्षमता का 50% या एसडीएमए द्वारा निर्धारित निर्धारित सीमा की इनडोर बैठकों की अनुमति है।”

Check Also

दुखद :अभिनेता मनोज कुमार का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अप्रैल 2025) मुंबई । भारतीय सिनेमा के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-