क्यूट असल में एक क्वाड्रिसाइकिल है, जो दिखने में कार जैसी है और इस हिसाब से ये देश की सबसे सस्ती कार है। भारत जैसे देश में जहां भीड़भाड़ बहुत ज्यादा है और गाड़ियों की पार्किंग की भी दिक्कत है, क्यूट को एक बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है।
@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी, 2022)
कार जैसी दिखने वाली इस क्यूट क्वाड्रिसाइकिल को बजाज ऑटो ने तैयार किया है। इसमें एक ऑटो रिक्शा के बराबर 216 सीसी का इंजन है। ये 13.1 पीएस की मैक्सिमम पॉवर और 18.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर है।
कंपनी का दावा है कि सीएनजी से चलने पर ये एक किलोग्राम में 50 किलोमीटर, पेट्रोल पर एक लीटर में 34 किलोमीटर और एलपीजी पर एक लीटर में 21 किलोमीटर का माइलेज देती है। क्यूट को पहले RE60 के नाम से जाना जाता था।
क्यूट की लंबाई 2.7 मीटर है। इसमें सामान रखने के लिए 20 लीटर का फ्रंट स्टोरेज है, हालांकि इसकी छत पर रैक लगाकर स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है। इसमें ड्राइवर समेत चार लोग बैठ सकते हैं। इसकी कीमत महाराष्ट्र में 2.48 लाख रुपये से शुरू होती है। इस तरह ये देश की सबसे सस्ती कार है।
दरअसल, क्वाड्रिसाइकिल हल्के वाहनों की एक नई कैटेगरी है। चार पहियों वाली गाड़ी को आम तौर पर क्वाड्रिसाइकिल कहा जाता है। लेकिन ये कार से काफी अलग होती है, इसलिए इसे एक अलग कैटेगरी के तौर पर पहचाना जाता है।
क्यूट को लास्ट माइल कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ये आम ऑटोरिक्शा और टैक्सी का मिला हुआ रूप है और सामान्य ऑटो रिक्शा के मुकाबले अधिक सुरक्षित भी है। वहीं ये हर मौसम में भी सेफ्टी देती है। आमतौर पर इसका उपयोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में किया जाता है। लेकिन एबीएस और एयरबैग के फीचर्स के अलावा कुछ और कंडीशन के साथ अब सरकार ने इसे इसे पर्सनल व्हीकल के तौर पर यूज करने की भी अनुमति दी है।