Breaking News

ज़रा हटके: एक वेटर ने सुधारी थी सचिन की बैटिंग, जिसे सुनकर मास्टर-ब्लास्टर भी हैरान हो गए थे

सचिन तेंदुलकर ने बताया कि कैसे एक वेटर ने उनकी बैटिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी थी। वेटर ने सचिन तेंदुलकर की बैटिंग से जुड़ी एक बेहद ज़रूरी कमी बताई थी।

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी, 2022)

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। क्रिकेट में उनके जैसा कोई खिलाड़ी नहीं। सचिन तेंदुलकर को पूरा देश उनके क्रिकेट में बनाए रिकॉर्ड के कारण ही जानता है। इस महान खिलाड़ी ने जो रिकॉर्ड बनाए हैं, वो अद्भुत हैं। सचिन तेंदुल्कर को पूरी दुनिया मानती है। अभी हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। हालांकि, ये वीडियो 2019 का है, मगर ये अभी भी वायरल हो रहा है।

वीडियो में सचिन तेंदुलकर एक घटना का ज़िक्र करते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में बताया कि कैसे एक वेटर ने उनकी बैटिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी थी। वेटर ने सचिन तेंदुलकर की बैटिंग से जुड़ी एक बेहद ज़रूरी कमी बताई थी।

एक ख़बर के मुताबिक, ये कहानी क़रीब 20 साल से ज़्यादा पुरानी है। उस समय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टेस्ट मैच के लिए चेन्नई पहुंंचे थे। सचिन यहां ताज कोरोमंडल होटल में ठहरे हुए थे। उस होटल में गुरु प्रसाद नाम का एक वेटर भी मौजूद था, जो सचिन का जबरा फैन था।

गुरु, सचिन के लिए कॉफी लेकर आया। उस समय गुरु ने सचिन से कहा- अगर आप इज़ाज़त देंगे तो आपको कुछ बताऊंगा। सचिन ने कहा- बिल्कुल। फिर गुरु ने कहा- जब भी आप एल्बो गार्ड पहनते हैं, तो आपके बैट का स्विंग बदल जाता है। इससे आपको बैटिंग करने में थोड़ी दिक्कत आती है। अगर एल्बो गार्ड को थोड़ा सा मोडिफाई कर लें तो आपको बैटिंग करने में और आसानी होगी। सचिन को ये बात अच्छी लगी। उन्होंने वेटर से कहा, ‘तुम दुनिया में पहले ऐसे इंसान हो, जिसने इस चीज़ को नोटिस किया है।’

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में हुआ विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 मार्च 2025) भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-