@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (18 जनवरी, 2022)
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में अगले कुछ हफ्तों का ही वक्त बचा है उसके पहले सुप्रीम कोर्ट एक अहम चुनावी याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास का खुलासा ना करने पर राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द करने की याचिका पर जल्द सुनवाई करने को तैयार हो गया है।
शीर्ष अदालत ने कहा कि वो इस मामले की जल्द सुनवाई के लिए एक तारीख देगा। इस मामले में याचिकाकर्ता बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना से जल्द सुनवाई की मांग की है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

