Breaking News

बड़ी खबर :दिल्ली भाजपा मुख्यालय में कोरोना का कहर, स्टाफ के 42 लोग कोरोना संक्रमित निकले, सभी आइसोलेट

@शब्द दूत ब्यूरो (12 जनवरी 2022)

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में कोरोना का कहर टूटा है। यहाँ के 42 कर्मचारी और सुरक्षा स्टाफ के लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। बता दें कि कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा के कई नेताओं और मंत्रियों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी आई है। 

बीते मंगलवार को यहाँ मुख्यालय में भाजपा के स्टाफ और तैनात सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच की गई थी। जांच के बाद बयालीस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।एक साथ 42 लोगों के पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि पार्टी मुख्यालय में तमाम वरिष्ठ भाजपा नेताओं और मंत्रियों ने मंगलवार से यहाँ पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हो रही है जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। आज भी यहाँ बैठक होनी है। 

 

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में हुआ विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 मार्च 2025) भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
13:31