Breaking News

बीजेपी अब जनता की पार्टी नहीं रही’, विधानसभा चुनाव से पहले विधायक ने दिया इस्तीफा

अभी किसी दल में शामिल होने का फैसला नहीं किया है।

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (10 जनवरी, 2022)

गोवा के मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के विधायक माइकल लोबो ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रमोद सावंत नीत मंत्रिमंडल के साथ ही विधानसभा के सदस्य के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ऐसे वक्त में बीजेपी को छोड़ा है जब अगले महीने राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अब तक, केलनगुटे विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे लोबो ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) एवं गोवा विधानसभा के अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंपा है।

राज्य अपशिष्ट प्रबंधन विभाग का प्रभार संभाल रहे लोबो ने कहा, “मैंने दोनों पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं देखूंगा कि आगे मुझे क्या कदम उठाने हैं। मैंने बीजेपी से भी इस्तीफा दे दिया है।”

कांग्रेस में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर लोबो ने कहा कि उनकी अन्य राजनीतिक दलों से बातचीत चल रही है। उन्होंने दावा किया कि लोग तटीय राज्य में बीजेपी के शासन से नाखुश हैं। उन्होंने कहा, “मतदाताओं ने मुझे बताया कि बीजेपी अब आम लोगों की पार्टी नहीं रही।” उन्होंने ये भी दावा किया कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के मन में पार्टी द्वारा नजरअंदाज किए जाने की भावना है।

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-