@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (09 जनवरी, 2022)
चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही देश के पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज गया है और आचार संहिता लागू हो गई है। देश में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच चुनाव आयोग ने अहम ऐलान किया है कि दागी उम्मीदवारों को अपना आपराधिक रिकॉर्ड अखबारों में प्रकाशित कराना होगा।
राजनीतिक दलों को ये भी बताना होगा कि उन्होंने दागी प्रत्याशियों को क्यों चुना है। चुनाव आयोग की इस घोषणा के बाद राजनीतिक दलों में हलचल मच गई है, क्योंकि भाजपा-कांग्रेस समेत लगभग सभी छोटे-बड़े दल बाहुबली और दागी प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारते रहे हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

