ब्रेकिंग :भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से पहली मौत, 72 वर्ष का मरीज़ अस्पताल में था भर्ती
January 5, 2022270 Views
@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (05 जनवरी, 2022)
कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से देश में पहली मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जयपुर में हुई यह मौत हुई है। एक 72 साल का मरीज ओमिक्रॉन पॉजिटिव हुआ था, फिर नेगेटिव होने के बाद भी कॉम्प्लिकेशंस की वजह से अस्पताल में ही एडमिट रहा। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि इसको ओमिक्रॉन से ही मौत माना जाएगा क्योंकि वह व्यक्ति लगातार अस्पताल में ही था।