@शब्द दूत ब्यूरो (05 जनवरी 2022)
राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गाँधी इन दिनों फिर संतो के निशाने पर है। कथित संत कालीचरण ने हाल ही में महात्मा गाँधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिस पर मामला दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अब एक और संत ने महात्मा गांधी को देशद्रोही की संज्ञा दे डाली है।
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में कथा वाचक संत तरुण मुरारी बापू ने ने कहा कि जो देश के टुकड़े करें और उसको विभाजन कर, दे वो महात्मा कैसा हो सकता है। महात्मा गांधी देशद्रोही हैं। प्रशासक समिति सिंहनाद मुरारी बापू के इस बयान के समर्थन में आ गई है।
क्रांतिकारी हिंदू संत कथावाचक तरुण मुरारी बापू की दहाड़ संतो ने मठ और मंदिर को छोड़कर रोड़ों पर आकर कांग्रेश और गांधी के काले चिट्ठे खोलना चालू कर दिए हैं हिन्दुओ अब आ जाओ मैदान ।
1 pic.twitter.com/lXfjHdjt89—
प्रशासक समिति
सिंहनांद
धर्म रक्षा (@GYoAV1napHMwAyq) January 3, 2022
संत तरुण मुरारी बापू का यह बयान सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कांग्रेस ने एस पी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। नरसिंहपुर पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वायरल वीडियो के आधार इस मामले में फौरन संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की ओर से थाना स्टेशन गंज में 153, 504, 505 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
उधर तरुण मुरारी बापू ने कहा कि वह अपनी बात पर कायम है। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान वहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बैनर लगे होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ये पूरा मामला नरसिंहपुर के छिंदवाड़ा रोड पर वीरा लॉन की भागवत पंडाल के दौरान का है। जहां भागवत कथा वाचक हरिद्वार से आए संत तरुण मुरारी बापू भक्तों के बीच कथा कह रहे थे।