Breaking News

उत्तराखंड का घोड़ाखाल सैनिक स्कूल जहां का हर तीसरा छात्र भारतीय सेना में अफसर है

सैनिक स्कूलों के छात्रों का ब्यौरा इकट्ठा कर दस साल का औसत निकाला गया है। इसमें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल सबसे टॉप पर रहा है। पिछले दस सालों में यहां से औसतन 33.4 प्रतिशत छात्र सेना में अफसर बने हैं, यानी इस स्कूल का हर तीन में एक छात्र सेना के तीनों अंगों में बतौर अफसर देश की सेवा कर रहा है।

@शब्द दूत ब्यूरो (05 जनवरी, 2021)

भारतीय सेना को योग्य अफसर देने के लिए देशभर में इस समय 24 सैनिक स्कूल चल रहे हैं। वहीं इन तमाम सैनिक स्कूलों में उत्तराखंड के घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल कुछ खास ही मुकाम रखता है। रक्षा मंत्रालय ने अपने विश्लेषण में पाया कि पिछले दस सालों में यहां से औसतन 33.4 प्रतीशत छात्र सेना में अफसर बने हैं, यानी इस स्कूल का हर तीन में एक छात्र सेना के तीनों अंगों में बतौर अफसर देश की सेवा कर रहा है। मंत्रालय के रिकॉर्ड के मुताबिक, यह संख्या देश के किसी भी अन्य सैनिक स्कूल के मुकाबले सबसे ज्यादा है।

रक्षा मंत्रालय ने एनडीए, नौसेना अकादमी या अन्य दूसरी सैन्य अकादमियों में पढ़कर अफसर बने सैनिक स्कूलों के छात्रों का ब्यौरा इकट्ठा कर दस साल का औसत निकाला है। इसमें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल सबसे टॉप पर रहा है। वहीं, दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश स्थित सुजानपुर तीरा सैनिक स्कूल रहा, जहां से औसतन 30.5 फीसदी छात्र सेना में अफसर चुने गए हैं।

मंत्रालय की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का कोरुकोडा सैनिक स्कूल रहा है, जहां के औसतन 24.3 फीसदी छात्र अफसर नियुक्त हुए। इसके बाद रीवा, सतारा और चितौड़गढ़ के सैनिक स्कूल का नाम है, जहां से बीते दस वर्षों में औसतन 19.1, 18.5 और 17 फीसदी छात्र सैन्य अधिकारी बने हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सैनिक स्कूलों का प्रदर्शन इस मामले में बेहद खराब रहा है। इनमें खराब रिकॉर्ड नगालैंड के पुंग्लवा सैनिक स्कूल का दिखा, जहां से महज एक प्रतिशत से भी कम छात्र सैन्य अफसर बने। वहीं भुवनेश्वर सैनिक स्कूल से 3.9, जम्मू-कश्मीर के नगरौटा से 4.7 फीसदी, कोडागु (कर्नाटक) सैनिक स्कूल से 5.3 फीसदी तथा गौलपारा (असम) से सिर्फ 5.9 छात्र सैन्य अफसर बने हैं।

Check Also

दुखद :अभिनेता मनोज कुमार का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अप्रैल 2025) मुंबई । भारतीय सिनेमा के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-