500 करोड़ की कीमत का यह शिवलिंग एक बैंक के लॉकर से पुलिस ने बरामद किया है।
@शब्द दूत ब्यूरो (01 जनवरी 2022)
तमिलनाडु में पन्ने से बना एक शिवलिंग यहाँ तंजावुर में एक व्यक्ति के बैंक लॉकर से बरामद किया। शिवलिंग की कीमत 500 करोड़ रुपये आंकी गई है। बरामदगी की कार्रवाई के बाद के एडीजीपी जयंत मुरली ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि तंजावुर के एक घर में पन्ने से बना शिवलिंग रखा हुआ है। सूचना के बाद उस व्यक्ति से पूछताछ की गई इस दौरान हमने वहां छापेमारी कर शख्स के बैंक लॉकर से बरामद कर लिया। जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर राजाराम और पी अशोक नटराजन के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने गुरुवार को तंजावुर के अरुलानंद नगर के 7वें चौराहे पर एक घर की तलाशी ली। उन्होंने घर पर करीब 80 साल के एन ए समियप्पन के बेटे एन एस अरुण से पूछताछ की। अरुण ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने तंजावुर में एक बैंक लॉकर में एक प्राचीन पन्ना लिंगम रखा है और उसके बाद उसे जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया।
बरामद शिवलिंग का वजन 530 ग्राम और ऊंचाई 8 सेंटीमीटर थी। समियप्पन के पुत्र अरुण ने कहा कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि उसके पिता समियप्पन को प्राचीन वस्तु कैसे और कहां से मिली। एडीजीपी ने कहा कि रत्नविदों ने मूर्ति की कीमत 500 करोड़ रुपये आंकी है। हमने धर्मपुरम अधीनम जैसे संरक्षकों के साथ सत्यापित किया है जिन्होंने इसकी मूल होने की पुष्टि की है। हमें वैज्ञानिक विश्लेषण करना होगा और उस मंदिर की पहचान करनी होगी जिससे यह संबंधित है।