Breaking News

अलग-अलग एनकाउंटर में छह आतंकी ढेर, मारे गए दहशतगर्दों में दो पाकिस्तानी

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (30 दिसंबर, 2021)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में दो अलग-अलग एनकाउंटर में छह आतंकियों को मार गिराया। ढेर हुए आतंकियों में से चार की पहचान कर ली गई है, जिसमें से दो पाकिस्तानी आतंकी हैं। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। उन्होंने इस सुरक्षा अभियान को “बड़ी कामयाबी” बताया। अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के दो जिलों में कल शाम को आतंक रोधी ऑपरेशन शुरू किए गए थे।

कश्मीर के आईजी ने ट्वीट में कहा, “दो अलग-अलग एनकाउंटर में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकी मारे गए। इन मुठभेड़ में मारे गए छह आतंकियों में दो स्थानीय आतंकवादी जबकि दो पाकिस्तानी आतंकवादी हैं। दो अन्य आतंकियों की पहचान की जा रही है। हमारे लिए ये एक बड़ी कामयाबी है।”

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में हुआ विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 मार्च 2025) भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
09:56