बताया जा रहा है कि धमाका इतना बड़ा था कि करीब एक किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज लोगों को सुनाई दी।
@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (26 दिसंबर, 2021)
मुजफ्फरपुर शहर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कुरकुरे फैक्ट्री में बॉयलर फटने से छह लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना में दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल जिले के डीएम और एसपी पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि हादसे में कुछ लोगों की मौत हुई है, वहीं कई जख्मी हैं। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि धमाका इतना बड़ा था कि करीब एक किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज लोगों को सुनाई दी। लोगों को भूकंप की आशंका हुई, तो अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। हालांकि, बाद में फैक्ट्री से धुंआ उठते हुए दिखाई दिया। साथ ही चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच कर घायलों को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal









