Breaking News

केंद्र ने राज्‍यों से कहा-डेल्‍टा की तुलना में कम से कम तीन गुना अध‍िक संक्रामक है ओमिक्रॉन, रोकथाम के उपाय करें 

केंद्र द्वारा ओमिक्रॉन को लेकर राज्यों को लिखे पत्र के अनुसार, डेल्टा वैरिएंट देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच चुका है। लिहाजा दूरदृष्टि अपनाते हुए स्थानीय और जिला स्तर पर वायरस के प्रसार की रोकथाम से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (22 दिसंबर, 2021)

ओमिक्रॉन वैरिएंट कोरोना के सबसे ज्यादा घातक साबित हुए डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले तीन गुना ज्यादा संक्रामक है, यानी इसके डेल्टा के मुकाबले फैलने की तीन गुना ज्यादा संभावना है। केंद्र ने राज्यों को ओमिक्रॉन के प्रति आगाह करते हुए रोकथाम के उपाय करने को कहा है। 

केंद्र की ओर से यह सलाह ऐसे वक्त जारी की गई है, जब देश में इस वैरिएंट के मामले 200 के पार जा चुके हैं। चेन्नई, मुंबई जैसे कई महानगरों में क्रिसमस और नए साल के जश्न को देखते हुए भीड़ न जुटने देने के तमाम उपाय अपनाए जा रहे हैं।

केंद्र ने इस बाबत राज्यों को पत्र लिखा था। पत्र के अनुसार, डेल्टा वैरिएंट देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच चुका है। लिहाजा दूरदृष्टि अपनाते हुए स्थानीय और जिला स्तर पर वायरस के प्रसार की रोकथाम से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। वायरस के ट्रेंड और संक्रमण वाले स्थानों को लेकर डेटा का बारीकी से पड़ताल करने की सलाह भी दी गई है।

Check Also

ब्रेकिंग :पंजाब से हत्यारोपी को ला रही ऊधमसिंहनगर पुलिस की कार टायर फटने से पलटी,सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन कर भाग रहे आरोपी ने पुलिस पर चला दी गोली,उसके बाद…..

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(27 मार्च 2025) काशीपुर। पंजाब के तरनतारन से ऊधमसिंहनगर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-