Breaking News

राजनीतिक दल पोस्टर पर मेरे नाम का इस्तेमाल न करें: राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा, “मैं कोई चुनाव नहीं लड़ने जा रहा हूं और किसी भी राजनीतिक दल को अपने पोस्टर में मेरे नाम या फोटो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।”

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (16 दिसंबर, 2021)

कृषि कानूनों के विरोध में सालभर तक चला किसान आंदोलन समाप्त हो गया है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में गाजीपुर बॉर्डर पर डेरा डाले किसान अब घर लौट गए हैं। टिकैत ने ‘फतह मार्च’ निकालकर किसानों संग घर वापसी की। टिकैत ने कहा है कि वह किसी तरह का चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं।

दिल्ली से लौटते वक्त मेरठ में किसानों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया। राकेश टिकैत ने कहा, “मैं कोई चुनाव नहीं लड़ने जा रहा हूं और किसी भी राजनीतिक दल को अपने पोस्टर में मेरे नाम या फोटो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।”

किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने एक साल से चले आ रहे आंदोलन को नौ दिसंबर को स्थगित करने का ऐलान किया था। सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कमेटी गठित करने और किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने के वादों के बाद यह कदम उठाया।

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-