@शब्द दूत ब्यूरो (08 दिसंबर 2021)
सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में बड़ी खबर आ रही है इस हादसे में हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि बचने में सफल रहे एक शख्स का बुरी तरह से झुलसने के कारण इलाज किया जा रहा है। लेकिन जनरल बिपिन रावत की हालत के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है।
सीडीएस जनरल रावत के अलावा उनकी पत्नी, उनके डिफेंस असिस्टेंट, सुरक्षा कमांडोज और भारतीय वायुसेना के जवान हेलीकॉप्टर में सवार थे।
उधर भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर कहा है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ इस हेलीकॉप्टर में थे। उन्होंने आज सुबह दिल्ली से सुलुर के लिए फ्लाइट ली थी। ट्वीट में कहा गया है, ‘वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्टर,जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे आज कूनूर (तमिलनाडु ) के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है। ‘
भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर प्रधानमंत्री आवास, लोक कल्याण मार्ग पर सुरक्षा पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति (सीसीएस) बैठक बुलाई गई है। आज शाम 6.30 बजे इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहेंगे।