@शब्द दूत ब्यूरो (08 दिसंबर 2021)
सीडीएस विपिन रावत की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका वेलिंग्टन के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर घटनास्थल से स्थानीय लोगों के मुताबिक 11 शव बरामद किये गये हैं। हालांकि तमिलनाडु के वन मंत्री रामचंद्रन ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे को लेकर कहा जा रहा कि हेलिकॉप्टर के पायलट को संभलने का भी अवसर नहीं मिल पाया।
कुछ ही देर में इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में जवाब देंगे। गृहमंत्री अमित शाह ससंद पहुंच गए हैं। जनरल विपिन रावत के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहाँ बड़ी संख्या में हादसे की सूचना के बाद उनके निवास पर पहुंच गए हैं।
उधर जनरल रावत के अलावा हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की सूची भी आ चुकी है। सूची के अनुसार जनरल विपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे। एमआई-17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाता है। अधिकतर सेना के अधिकारी इसी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं।