Breaking News

सेना हेलीकॉप्टर क्रैश अपडेट :गंभीर रूप से झुलसे सीडीएस रावत का उपचार जारी पांच की मौत की आधिकारिक पुष्टि, रक्षा मंत्री थोड़ी देर में देंगे बयान

@शब्द दूत ब्यूरो (08 दिसंबर 2021)

सीडीएस विपिन रावत की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका वेलिंग्टन के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर घटनास्थल से स्थानीय लोगों के मुताबिक 11 शव बरामद किये गये हैं। हालांकि तमिलनाडु के वन मंत्री रामचंद्रन ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे को लेकर कहा जा रहा कि हेलिकॉप्टर के पायलट को संभलने का भी अवसर नहीं मिल पाया। 

कुछ ही देर में इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में जवाब देंगे। गृहमंत्री अमित शाह ससंद पहुंच गए हैं। जनरल विपिन रावत के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहाँ बड़ी संख्या में हादसे की सूचना के बाद उनके निवास पर पहुंच गए हैं।

उधर जनरल रावत के अलावा हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की सूची भी आ चुकी है। सूची के अनुसार जनरल विपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे। एमआई-17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाता है। अधिकतर सेना के अधिकारी इसी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं।

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-