Breaking News

नहीं मिल रहे विदेश से लौटे 109 लोग, मोबाइल फोन बंद, घरों पर लगे हैं ताले

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की कल्याण डोंबिवली नगरपालिका महानगरपालिका क्षेत्र में हाल में विदेश से 295 लोग लौटे थे जिनमें से फिलहाल 109 का पता नहीं चल सका है।

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (07 दिसंबर, 2021)

कोरोना वायरस के स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ से उपजी चिंता के बीच मुंबई की कल्याण डोंबिवली नगरपालिका (केडीएमसी) के प्रमुख विजय सूर्यवंशी ने कहा कि ठाणे जिले के इस महानगरपालिका क्षेत्र में हाल में विदेश से 295 लोग लौटे थे जिनमें से फिलहाल 109 का पता नहीं चल सका है। सूर्यवंशी ने कहा कि इनमें से कुछ लोगों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं जबकि कई लोगों की ओर से दिए गए पते पर ताला लगा हुआ है।

सूर्यवंशी ने बताया कि खतरे वाले देशों से लौटे लोगों को सात दिन तक घर में पृथक-वास में रहना होता है और आठवें दिन उनकी कोविड-19 की जांच की जाती है। साथ ही उन्होंने बताया, ‘यहां तक ​​​​कि अगर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उन्हें फिर सात दिन क्वारंटीन रहना पड़ेगा।

सूर्यवंशी ने कहा कि यह सुनिश्चित करना हाउसिंग सोसाइटी के सदस्यों की जिम्मेदारी है कि नियमों का उल्लंघन ना हो। उल्लंघनों को रोकने के लिए विवाह, सभा आदि पर नजर रखी जा रही है।’ उन्होंने कहा, ‘केडीएमसी में लगभग 72 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली खुराक ले ली है और 52 प्रतिशत लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है।’

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-