Breaking News

दिल्ली के अस्पताल में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 12 संदिग्ध मामले, टेस्ट रिपोर्ट अब तक नहीं आईं

एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि भर्ती लोगों के सैंपल को जीनोम परीक्षण के लिए भेजे गया है। ये लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं, यह पांच या छह दिनों में पता चल जाएगा।

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (04 दिसंबर, 2021)

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है। भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है। इस बीच पिछले तीन दिनों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 12 संदिग्धों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी इंटरनेशनल फ्लाइट से भारत आए थे। इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि ये लोग कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं। सभी लोगों को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि भर्ती लोगों में से चार यूके और चार फ्रांस से हैं। कुछ लोग तंजानिया से हैं, वहीं एक व्यक्ति बेल्जियम से है। इनकी हालत अभी स्थिर है। केवल एक व्यक्ति को ही बुखार है। उन्होंने कहा कि सैंपल को जीनोम परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। भर्ती लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं, यह पांच या छह दिनों में पता चल जाएगा।

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-