@शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2021)
भारत की अधिकांश समस्याओं के लिए केवल पाकिस्तान जिम्मेदार है। यह अपने आप में यहाँ का रिवाज बन गया है। आज तो हद हो गई जब उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में प्रदूषण का ठीकरा पाकिस्तान पर सौंप दिया। और ये किसी नेता का बयान नहीं वरन उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा। हालांकि यूपी सरकार के इस दलील पर देश के मुख्य न्यायाधीश ने भी चुटकी ली
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि हवा के दबाव की दृष्टि से उत्तर प्रदेश नीचे है। यहां आने वाली अधिकांश हवा पाकिस्तान से आ रही है। यूपी सरकार की इस दलील पर मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने चुटकी लेते हुए कहा तो आप पाकिस्तान में उद्योगों पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं। वहीं, प्रदूषण मामले में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पांच सदस्यों की इंफोर्समेंट टास्क फोर्स गठित की गई है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal







