Breaking News

हालात ऐसे ही रहे तो हम टास्‍क फोर्स का गठन करेंगे’ : प्रदूषण के मसले पर नाराज सुप्रीम कोर्ट की दो टूक

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील विकास सिंह ने कहा दिल्ली एनसीआर में कंस्ट्रक्शन पर बैन लगाया गया है लेकिन सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पूरी तेजी से काम कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट की ठीक नाक के नीचे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है।

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (29 नवंबर, 2021)

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र सरकार से नाराजगी जताई है। इस मामले में सुनवाई के दौरान मुख्‍य न्‍यायाधीश ने कहा कि हालात ऐसे रहे तो हम टास्क फोर्स का गठन करेंगे। उन्‍होंने कहा, ‘हम सोच रहे हैं कि हम सभी राज्यों से निर्देशों को लागू करने के लिए कहेंगे। विशेष रूप से धूल नियंत्रण, प्रदूषणकारी उद्योगों की शिफ्टिंग आदि। फिर अगर वे लागू नहीं करते हैं तो हमें एक स्वतंत्र टास्क फोर्स का गठन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। टास्क फोर्स इसकी निगरानी करेगी।’

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई तो याचिकाकर्ता के वकील विकास सिंह ने कहा दिल्ली एनसीआर में कंस्ट्रक्शन पर बैन लगाया गया है लेकिन सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पूरी तेजी से काम कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट की ठीक नाक के नीचे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट निर्माण गतिविधियों पर पर केंद्र से जवाब मांगा। प्रोजेक्ट निर्माण कार्य पर रोक की मांग पर यह जवाब मांगा गया।

कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि कौन से आदेशों पर राज्यों ने पालन नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब से कहा कि आदेशों का पालन किया जाए और इन राज्यों से एक दिसंबर की शाम तक यह जवाब मांगा गया है। इस मामले पर अगली सुनवाई दो दिसंबर को होगी।

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-