Breaking News

काम की खबर: काशीपुर को मिली नई ट्रेन की सौगात

@शब्द दूत ब्यूरो (26 नवंबर, 2021)

रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों को संचालन करने का फैसला क‍िया है। द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड के ल‍िए चलने वाली ये दो जोड़ी ट्रेनें सप्‍ताह में दो द‍िन और तीन द‍िन अलग-अलग न‍िर्धार‍ित टाइमटेबल के अनुसार संचाल‍ित की जाएंगी। यह ट्रेनें पूरी तरह से आरक्ष‍ित श्रेणी वाली होंगी और यात्र‍ियों को यात्रा के दौरान कोव‍िड-19 के ल‍िए जारी द‍िशान‍िर्देशों को अनुपालन करना अन‍िवार्य होगा।

उत्‍तराखंड के राम नगर और  लालकुआं के ल‍िए ट्रेनों का संचालन क‍िया जा रहा है। आनंद व‍िहार से लालकुंआ के ल‍िए तो आगरा फोर्ट से राम नगर के ल‍िए संचाल‍ित की जाएगी। ट्रेन संख्‍या 15055/15056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर तथा 15059/15060 लालकुँआ-आनंद विहार टर्मिनल-लालकुँआ (सप्‍ताह में 02 दिन) का संचालन किया जाएगा।

15056 रामनगर-आगरा फोर्ट (सप्‍ताह में 03 दिन) पूर्णत: आरक्षित ट्रेन प्रत्‍येक वीरवार, शनिवार और सोमवार को रामनगर से सांय 07.50 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.55 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन काशीपुर, बाजपुर, लालकुआं, पंतनगर, किच्‍छा, बहेडी, देओरानियन, भोजीपुरा जं., इज्‍जतनगर जं., बरेली सिटी, बरेली जं. , बदायूं, उछेनी, सोरों शूकर क्षेत्र, कासगंज, सिकन्‍दरा राव, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, मथुरा जं., अछनेरा जं. और ईदगाह आगरा जं. स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

15059/15060 लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं (सप्‍ताह में 02 दिन)15059 लालकुँआ-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्‍ताहिक पूर्णत: आरक्षित ट्रेन प्रत्‍येक मंगलवार और वीरवार को लालकुँआ से तडके 04.25 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 15060 आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं द्वि-साप्‍ताहिक पूर्णत: आरक्षित ट्रेन प्रत्‍येक मंगलवार और वीरवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.15 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन रूद्रपुर सिडकुल, गुलरभोज, बाजपुर, काशीपुर, पीपलसाना मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड और गाज‍ियाबाद स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Check Also

राजस्थान :शिक्षा मंत्री की विवादित टिप्पणी, शरीर दिखाने वाले कपड़े पहन कर स्कूल में आती हैं शिक्षिकाएं, बच्चों पर कुप्रभाव पड़ता है, देखिए वीडियो में और क्या बोले?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 अक्टूबर 2024) नृसिंहपुरी (राजस्थान)। एक कार्यक्रम में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-