एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार एनपीआर और एनआरसी कानून लाएगी तो हम एक और नया ‘शाहीन बाग’ खड़ा कर देंगे।
@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (22 नवंबर, 2021)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार एनपीआर (नेशनल पापुलेशन रजिस्टर) और एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न्स) कानून लाएगी तो हम एक और नया ‘शाहीन बाग’ खड़ा कर देंगे। गौरतलब है कि सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में एक लंबा विरोध प्रदर्शन चला था, हजारों लोग धरने पर बैठे थे, जो कोरोना की स्थिति पैदा होने के बाद ही वहां से हटे थे।
ओवैसी ने कहा, “अगर वह एनपीआर, एनआरसी कानून बनाएंगे, तो हम सड़कों पर उतरेंगे और एक और शाहीन बाग सामने आएगा।” हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से सीएए वापस लेने की अपील भी की। उन्होंने कहा, “मैं पीएम मोदी और बीजेपी से कृषि कानूनों की तरह सीएए भी रद्द करने की अपील करता हूं क्योंकि यह संविधान के खिलाफ है।”
ओवैसी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज हैं और गलती से राजनीति में आ गए, वरना बेचारे फिल्म इंडस्ट्री वालों का क्या होता, सारे अवार्ड तो मोदी जी ही जीत जाते।’’ उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरी तपस्या में कमी रह गई, उससे साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि आखिर हमारे देश के प्रधानमंत्री कितने बड़े ऐक्टिंगबाज हैं।’’
ओवैसी ने कहा, ‘आंदोलन में 750 किसान मर गये, फिर भी अपनी जमीन नहीं छोड़ी और डटे रहे, तपस्या उसे कहते हैं और आप (मोदी) कहते हैं कि मेरी तपस्या में कोई कमी रह गई। अरे मोदी जी अपने आप को हीरो बनाने में आप कभी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि आगामी चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी ने काले कानून वापस लिए हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal







