@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (22 नवंबर, 2021)
रक्षा सूत्रों के हवाले से खबर है कि पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के पास सुबह एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ। यह विस्फोट धीरापुल में स्थित आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट पर हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, आर्मी स्टेशन के गेट के पास बाइक पर आए अज्ञात लोगों ने उस समय ग्रेनेड फेंका जब इलाके से एक बारात गुजर रही थी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पठानकोट की सभी पुलिस चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है। किसी के जख्मी होने की कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल से ग्रेनेड के कुछ हिस्से बरामद किए हैं।