केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों पर किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इसलिए सरकार ने कानूनों का वापस लेने का फैसला किया है लेकिन आगे इसकी जरूरत पड़ी तो सरकार फिर से उन्हें दोबारा बना सकती है।
@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (21 नवंबर, 2021)
राजस्थान के राज्यपाल और बीजेपी के नेता रहे कलराज मिश्र ने कहा है कि भविष्य में सरकार दोबारा कृषि कानून ला सकती है। उत्तर प्रदेश के भदोही में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों पर किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इसलिए सरकार ने कानूनों का वापस लेने का फैसला किया है लेकिन आगे इसकी जरूरत पड़ी तो सरकार फिर से उन्हें दोबारा बना सकती है।
गवर्नर ने कहा, “कृषि कानूनों को लेकर किसानों को समझाने का प्रयास किया गया। सकारात्मक पक्ष रखने की कोशिश की गई, लेकिन किसान आंदोलित थे। इस बात पर अड़े हुए थे कि तीनों कानून वापस लिए जाएं। आखिर में सरकार को लगा कि कानून वापस लिया जाए और फिर दोबारा इस संबंध में कानून बनाने की जरूरत पड़ी तो किया जाएगा। लेकिन इस वक्त किसान कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं तो वो ले लेना चाहिए। उन्होंने शालीनता के साथ वापस लिया है। मुझे लगता है कि यह अच्छा कदम है। उचित निर्णय ही सरकार ने लिया है।”
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal







