Breaking News

‘रामकथा का विश्वसंदर्भ महाकोश’ का लोकार्पण और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 30 को

@शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2021)
हैदराबाद। साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था (मुंबई) के तत्वावधान में “रामकथा का विश्वसंदर्भ महाकोश” के प्रथम खंड ‘लोकगीत तथा लोककथाओं में श्रीराम का संदर्भ’ का लोकार्पण दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 30 नवंबर, 2021 (मंगलवार) को केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं राम साहित्य के विशिष्ट विद्वानों द्वारा किया जाएगा। 
संस्था के सचिव और महाकोश के प्रधान संपादक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि इस अवसर पर  “रामकथा में सुशासन” विषय पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी भी संपन्न होगी। कार्यक्रम सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा। रामनामी संप्रदाय तथा ललित सिंह ठाकुर द्वारा “छत्तीसगढ़ के वनवासी राम” पर विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। प्रतिभागिता के लिए https://www.shodhsanstha.com/ लिंक पर कराया जा सकता है।

Check Also

प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध सेना को खुली छूट देने के मायने

🔊 Listen to this पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाक तनाव चरम …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-