हत्यारे कितने क्रूर थे यह शव की स्थिति देखकर पता चल रहा था
@शब्द दूत ब्यूरो (17 नवंबर 2021)
अज्ञात बदमाशों ने क्रूरता की हदें पार करते हुए एक महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल लिये। इस दौरान हमलावरों ने महिला के गले पर भी वार किया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के अमरतिया गांव में 45 साल की महिला कंकूबाई लहूलुहान शव खेत में पड़ा मिला। मृतका के दोनों पैर धारदार हथियार से काटे गये थे और चांदी के कड़े निकाले हुए थे और पूरे शरीर पर घाव के निशान थे।
कंकूबाई सुबह-सुबह अपने पति को खाना देने के लिए खेत पर निकली थी मगर जब पत्नी खेत पर नहीं पहुंची और पति भूखे घर आया तो बच्चों ने बताया कि वह तो सुबह ही खाना लेकर खेत पर निकल गई थी।
तब परिजन तलाशने निकले तो देर रात तक कहीं कोई सूचना नहीं मिली. उसके बाद चारभुजा थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खेत में पेड़ के नीचे एक महिला का शव पड़ा हुआ है।