Breaking News

राहत: कोरोना काल से पहले की तरह चलेंगी सभी ट्रेनें, रेल मंत्रालय ने खत्म किया ट्रेनों का स्पेशल स्टेटस

रेल मंत्रालय ने स्पेशल नंबर के तौर पर चलने वाली ट्रेन को अब रेगुलर ट्रेन नंबर पर चलाने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद यात्रियों को रेल किराये में राहत मिलेगी।

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (13 नवंबर, 2021)

रेल मंत्रालय ने ट्रेनों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब सभी ट्रेने पहले की तरह चलेंगी, यानि अब ट्रेनें पुराने नंबर से और पुराने किराए पर चलेंगी। मंत्रालय ने स्पेशल नंबर के तौर पर चलने वाली ट्रेन को अब रेगुलर ट्रेन नंबर पर चलाने का आदेश दिया है।

इस आदेश के बाद यात्रियों को रेल किराये में राहत मिलेगी। कोविड काल में शुरू हुए ट्रेनों के स्पेशल स्टेटस की वजह से यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा था।

मंत्रालय एक अधिकारी ने कहा, “इसके साथ अगले कुछ दिनों में 1,700 से अधिक ट्रेनों को बहाल कर दिया जाएगा। ट्रेनों के नंबर का पहला अंक अब शून्य नहीं होगा जैसा कि विशेष ट्रेनों के मामले में था।”

रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार किराये में वृद्धि पर यात्रियों के दबाव का सामना करने के बाद रेलवे ने मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ‘विशेष’ टैग हटाने तथा महामारी से पहले के किराये पर तत्काल प्रभाव से लौटने का एक आदेश जारी किया। जब से कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में ढील दी गई थी, रेलवे केवल विशेष ट्रेनें चला रहा है।

इसकी शुरुआत लंबी दूरी की ट्रेनों से हुई थी और अब, यहां तक कि कम दूरी की यात्री सेवाओं को “थोड़ा अधिक किराए” वाली विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा है ताकि “लोगों को परिहार्य यात्रा से हतोत्साहित” किया जा सके।

रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवे को लिखे पत्र में कहा कि ट्रेनें अब अपने नियमित नंबर के साथ परिचालित की जाएंगी और किराया कोविड पूर्व दर जैसा सामान्य हो जाएगा।

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-