कोविड टीकाकरण मामले में खराब प्रदर्शन वाले जिलों में घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए ”हर घर दस्तक” अभियान शुरू किया जाएगा।
@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (03 नवंबर, 2021)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान में अब
घर-घर जाकर लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके साथ ही पीएम मोदी 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी कोरोना और वैक्सीनेशन की स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि खराब प्रदर्शन वाले जिलों में घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए अगले महीने के दौरान ”हर घर दस्तक” अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को घातक वायरस से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है।
एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान मांडविया ने कहा कि कोई भी जिला ऐसा नहीं रहना चाहिए, जहां पूर्ण टीकाकरण नहीं हो। उन्होंने कहा कि हर घर दस्तक अभियान जल्द ही खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में लोगों को पूर्ण टीकाकरण के लिए उत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए शुरू होगा।।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal












