@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (22 अक्टूबर 2021)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह दस बजे दसवीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है।
बता दें कि कोरोना काल में पीएम अब तक नौ बार देश के नाम संबोधन दे चुके हैं। बीते दिवस 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हुआ है।
इससे पहले पीएम मोदी इन अवसरों पर संबोधन कर चुके हैं।
पहला- 19 मार्च 2020- जनता कर्फ्यू की अपील, दूसरा- 24 मार्च 20202- 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान, तीसरा- 3 अप्रैल 2020- 9 मिनट लाइटें बंद करने की अपील, चौथा- 14 अप्रैल 2020- देश में 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान, पांचवां- 12 मई 2020- आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान, छठवां- 30 जून 2020- अन्न योजना नवंबर तक बढ़ाई गई, सातवां- 20 अक्टूबर 2020- लोगों से अपील की, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, आठवां- 20 अप्रैल 2021- देश को लॉकडाउन से बचाना है, इसे आखिरी विकल्प माने राज्य, नौवां- 7 जून 2021- पीएम मोदी ने नई वैक्सीन नीति का ऐलान किया, इसके तहत केंद्र ने वैक्सीन की जिम्मेदारी खुद ली. इसके अलावा गरीब कल्याण अन्न योजना को दिवाली छठ तक बढ़ाने का ऐलान किया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal



