@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (18 अक्टूबर, 2021)
किसानों के रेल रोको आंदोलन का व्यापक असर हुआ। किसान आंदोलन से देश भर में करीब 293 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि कुल 184 लोकेशन पर किसानों ने रेलवे ट्रैक के पास आंदोलन किया। तकरीबन 118 ट्रेनों को मंजिल से पहले रोका गया जबकि 43 ट्रेन कैंसल की गईं जबकि एक ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया।
50 ट्रेन को आंशिक तौर पर कैंसल किया गया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कोयले की ढुलाई वाली 75 मालगाड़ियां फंसकर रह गईं। इन 75 मालगाड़ियों पर प्रदर्शन का असर हुआ जबकि 150 मालगाड़ी प्रभावित हुईं। रेल रोको आंदोलन के दौरान लगभग 50 प्रतिशत ढोने वाली मालगाड़ी प्रभावित रहीं।
रेलवे के सात ज़ोन में किसानों ने ज्यादा प्रदर्शन किया, इसमें नॉर्दर्न ज़ोन के 157 लोकेशन, नार्थ वेस्ट रेलवे ज़ोन (जयपुर) के 16 लोकेशन, नार्थ ईस्टर्न रेलवे (गोरखपुर) के तीन लोकेशन, नार्थ फ्रंट रेलवे जोन के दो लोकेशन, ईस्टर्न जोन का एक लोकेशन, वेस्ट सेंट्रल जोन के दो लोकेशन शामिल रहे। एनसीआर के तीन लोकेशन पर किसानों के प्रदर्शन का असर दिखा।