Breaking News

महात्मा गांधी के कहने पर सावरकर ने अंग्रेज़ों के सामने दया याचिका दाखिल की थी: राजनाथ सिंह

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (13 अक्टूबर, 2021)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंग्रेजों से माफी मांगने को लेकर विनायक दामोदर सावरकर की आलोचना का जवाब दिया है। राजनाथ ने कहा “महात्मा गांधी के कहने पर ही वीर सावरकर ने क्षमा याचिका दाखिल की थी। महात्मा गांधी ने कहा था कि जैसे देश को स्वतंत्र कराने के लिए हम अभियान चला रहे हैं, उसी तरह सावरकर को आजाद कराने के लिए भी हम अभी अभियान चलाएंगे।”

वीर सावरकर पर एक किताब के विमोचन के अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा “वीर सावरकर न तो फासीवादी थे, न नाजीवादी थे, वे केवल यथार्थवादी और राष्ट्रवादी थे।”

राजनाथ ने कहा, ‘वीर सावरकर महान स्वतंत्रता सेनानी थे इसमें कहीं दो मत नहीं हैं। किसी भी विचारधारा के चश्मे से देखकर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को अनदेखा करना, अपमानित करना ऐसा काम है जिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।’

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में हुआ विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 मार्च 2025) भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-