@शब्द दूत ब्यूरो (7 अक्टूबर 2021)
आतंकियों ने एक स्कूल में घुसे आतंकियों ने प्रिसिंपल और एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल में घुसने के बाद आतंकियों ने सभी को स्कूल से बाहर निकाला। इस बीच आतंकियों ने आई कार्ड देखे। सभी से मोबाइल नीचे रखने को कहा और प्रिसिंपल सुखविंदर कौर कौर तथा शिक्षक दीपक को गोली मार दी। घटना श्रीनगर के सफाकदल इलाके में गवर्नमेंट ब्वायज हायर सेकेंडरी स्कूल की है। घटना के समय स्कूल में बच्चे नहीं थे।