Breaking News

बड़ी खबर :लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे को बनाया मुख्य आरोपी, एफआईआर हुई दर्ज,

@शब्द दूत ब्यूरो (4 अक्टूबर 2021)

लखीमपुर खीरी मामले में किसानों की तहरीर पर केन्द्रीय मंत्री के बेटे को मुख्य अभियुक्त बनाते हुये एफआईआर दर्ज की गई है। मुकदमा धारा 302,304 के अलावा षडयंत्र रचने की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  

लखीमपुर खीरी में बीते रोज हुये बवाल को लेकर पूरे देश में किसानों में आक्रोश है। उधर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने देर रात कहा कि घटना के दौरान उनका बेटा आशीष वहाँ नहीं था यदि होता तो वह जिंदा नहीं लौटता। उन्होंने यहाँ तक कहा कि किसानों के बीच में उपद्रवी शामिल थे। 

उधर घटनास्थल पर जाने की कोशिश में विपक्ष के कई नेताओं को प्रशासन व पुलिस ने रोक लिया है। इनमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और सपा नेता अखिलेश यादव शामिल हैं। मौके पर धारा 144 लगा दी गई है और इंटरनेट सेवायें बंद हैं। 

किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कह दिया था कि केन्द्रीय मंत्री के बेटे पर एफआईआर हो तथा उन पर केस चले। और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक मृतक किसानों का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा। 

उधर आशीष मिश्रा ने मीडिया से कहा कि वह घटना के समय मौके पर नहीं थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आ रही है कि इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है जिसमें चार किसान और अन्य के भाजपा कार्यकर्ता होने की बात सामने आई है। 

Check Also

दुखद :अभिनेता मनोज कुमार का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अप्रैल 2025) मुंबई । भारतीय सिनेमा के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-