@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (30 सितंबर, 2021)
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सख्त भू-कानून को लेकर उत्तराखण्ड से लेकर दिल्ली तक में आवाजें तेज होने लगी है। इधर, राजधानी दिल्ली में भी उत्तराखण्ड के अंदर सख्त भू-कानून की मांग जोर पकड़ती जा रही है। प्रवासी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रवास के उत्तराखंडियों की भू-कानून संघर्ष समिति ने स्थानिक आयुक्त कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया व प्रदर्शन किया।
दिल्ली व एनसीआर के प्रवासी प्रदर्शनकारियों ने उत्तराखंड में जमीनों की हो रही खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने एवं पड़ोसी राज्य हिमाचल की तर्ज़ पर उत्तराखंड में भी सख्त कानून बनाए जाने की मांग की। इस मौके पर भू कानून बनाए जाने एवं तुरंत लागू किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय आयुक्त के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित पत्र भी दिया गया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

