@शब्द दूत ब्यूरो (26 सितंबर 2021)
सोशल मीडिया पर खूंटे से बंधे एक भैंसे का वीडियो वायरल हो रहा है। जमीन पर बैठा भैंसा अपने सींग पर टब को बड़ी होशियारी से घुमा रहा है। आमतौर पर कोई फुटबाल खिलाडी अपने हाथों या सिर पर फुटबाल को घुमाते हैं। लेकिन इस भैंसे के करतब ने सभी लोगों को हैरान कर दिया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। वायरल वीडियो भारत का ही है पर किस शहर का है ये जानकारी नहीं मिली है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal


