Breaking News

दुखद :सीवर टैंक में सफाई करने उतरे तीन सफाईकर्मियों की मौत

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (25 सितंबर, 2021)

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बिना सुरक्षा उपकरणों के सफाई कर्मचारियों को सीवर टैंक में उतारने और जहरीली गैस से उनका दम घुटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही वाकया  मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सामने आया है, जिसमें तीन सफाई कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, सिंगरौली जिले के कचनी गांव में अंडरग्राउंड सीवर टैंक की मरम्मत का काम चल रहा था। आरोपी कांट्रैक्टर की तलाश में सिंगरौली पुलिस जुटी है।

कन्हैया लाल यादव, इंद्रभान सिंह को स्थानीय नगरपालिका के एक कांट्रैक्टर ने सीवर टैंक में उतरने को कहा। टैंक में उतरने के बाद जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों बेहोश हो गए। काफी देर कुछ आवाज न आने पर कांट्रैक्टर ने एक अन्य सफाईकर्मी नागेंद्र रजक को भी कथित तौर पर टैंक में उतरने के लिए मजबूर किया। लेकिन वो भी जहरीली गैसों का शिकार हो गया।

काफी देर बाद पुलिस को बुलाया गया और तीनों कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत के बाद सीवर टैंक से निकाला गया। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कांट्रैक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी कांट्रैक्टर को स्थानीय नगर निकाय ने सीवर लाइन की मरम्मत के लिए ठेके पर रखा था।

Check Also

काशीपुर में खुला आइस्क्रीम विला, विदेशी आइसक्रीम का उठाईये आनंद, महापौर दीपक बाली ने किया शुभारंभ

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 अप्रैल 2025) काशीपुर। अब आपको देशी या …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-