@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (20 सितंबर 2021)
उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ह्रदय नारायण दीक्षित ने बांगरमऊ में प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान महात्मा गांधी को लेकर कहा कि गांधी जी कम कपड़े पहनते थे, धोती ओढ़ते थे, गांधी जी को देश ने बापू कहा, अगर कपड़े उतारने से कोई महान बन जाता तो राखी सावंत महान बन जाती। दीक्षित ने आगे कहा कि मैंने 6 हजार किताबें पढ़ी हैं, जिनका विश्लेषण भी किया है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा था कि वो कम कपड़े पहनते थे तो देश ने उन्हें बापू कहा, लेकिन ऐसा नहीं है कि कम कपड़े पहनने से कोई बौद्धिक हो जाता है। कम कपड़े पहनने या कपड़े उतारने से कोई बड़ा बनता तो आज राखी सावंत महात्मा गांधी से भी बड़ी होती। विवाद और आलोचना के बाद उन्होंने अब इस बयान पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि अपने बयान में उन्होंने किसी की तुलना नहीं की है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal


