@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (14 सितंबर, 2021)
भारत के नीति आयोग के एक सदस्य डॉ. वीके पॉल के अनुसार, अगले साल भी लोगों को मास्क से छुटकारा नहीं मिलने वाला है क्योंकि कोविड के खिलाफ लड़ाई के लिए टीकों, प्रभावी दवाओं और अनुशासित सामाजिक व्यवहार के एक संयोजन की आवश्यकता है। उम्मीद है कि दुनिया दवाओं को लेकर भी उतनी ही भाग्यशाली होगी जितनी कि टीकों को लेकर है।
अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वीके पॉल ने महामारी की तीसरी लहर से इंकार नहीं किया। उन्होंने आगाह किया कि देश अब एक जोखिम भरे दौर में प्रवेश कर रहा है, जब खासकर कई सार्वजनिक त्योहारों का सिलसिला चलना है। डॉ. पॉल ने कहा, “मास्क पहनना बंद नहीं होगा। कुछ समय के लिए हम अगले साल भी मास्क पहनना जारी रखेंगे।”
उन्होंने अगले कुछ महीनों में दिवाली और दशहरा जैसे बड़े त्योहारों को लेकर आगाह किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रबंधन अगर अच्छी तरह से नहीं किया गया, तो संभावित रूप से बीमारी का व्यापक प्रसार हो सकता है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal


