@शब्द दूत ब्यूरो (31 अगस्त, 2021)
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सोशल मीडिया पर मज़ाक का पात्र बन गए हैं। क्योंकि उन्होंने एक बड़ा दावा किया है। उस दावे के बाद सोशल मीडिया में उनका बयान खूब वायरल भी हो रहा है।
वीडियो में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत कह रहे हैं कि अब ऐसा ऐप आ गया है, जिसकी मदद से आपदा की भविष्यवाणी की जा सकेगी। बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। कई जगह बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
उच्च शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि ऐसा ऐप तैयार हो चुका है, जिससे बारिश को आगे-पीछे या कम-ज्यादा भी किया जा सकता है। इसका प्रेजेंटेशन तैयार कराया जा रहा है। जल्द ही इसे केंद्र सरकार के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। यह ऐप कई राज्यों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
मीडिया से बातचीत में डॉ. रावत कह रहे हैं कि कमेटी आपदा के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों का अध्ययन करेगी और सरकार को बताएगी कि कहां आपदा आ सकती है। इससे संवेदनशील क्षेत्र के लोगों को समय पर अलर्ट किया जा सकेगा।