Breaking News

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लखेड़ा ने गोल्ड जीतकर इतिहास रचा, पीएम मोदी ने दी बधाई

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (30 अगस्त)

टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत की अवनि लखेरा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है।  19 साल की इस शूटर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में पहला स्थान हासिल किया। भारतीय निशानेबाज अवनि ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 249.6 का पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया। चीन की क्यूपिंग झांग ने 248.9 के साथ सिल्वर और यूक्रेन की इरिना शचेतनिक ने 227.5 के साथ कांस्य पदक जीता। 

अवनि से पीएम मोदी ने फोन पर बात करके उन्हें गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि ये जीत बड़े गर्व की बात है। अवनि ने भी पूरे देश से मिले सहयोग और बधाई पर खुशी जताई। पीएम मोदी ने टेलीफोन पर योगेश को भी सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने योगेश की मां की भी सराहना की जिन्होंमे योगेश को यहां तक पहुंचने में मदद की। योगेश ने भी शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। 

   

Check Also

दुखद :अभिनेता मनोज कुमार का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अप्रैल 2025) मुंबई । भारतीय सिनेमा के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
02:04