@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (26 अगस्त, 2021)
अमेरिका ने अफगानिस्तान छोड़ने के लिए काबुल हवाईअड्डे तक पहुंचने की कोशिश कर रही भीड़ को ‘बड़े आतंकी हमले’ की आशंका को लेकर चेताया है, क्योंकि ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने भी यहां आतंकी हमले के ‘बड़ा खतरे’ की चेतावनी दी है। लंदन, कैनबरा और वाशिंगटन से लगभग एक जैसी यात्रा चेतावनियां जारी हुईं। इसमें इस इलाके में भीड़ इकट्ठी न करने और सुरक्षित जगहों पर आसरा लेने का आग्रह किया गया है।
तालिबानी शासन से निकलने की उम्मीद में हजारों भयभीत अफगानों और विदेशियों ने काबुल हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ठिकाना बना रखा है। इसी बीच हवाई अड्डे की सुरक्षा को लेकर ये चेतावनी भी सामने आई।
वाशिंगटन और उसके सहयोगी हर दिन हजारों अफगानों को हवाई अड्डे से बाहर निकाल रहे हैं, लेकिन यह एक कठिन और खतरे वाला काम बन गया है। कुछ उड़ानें पहले से ही बंद हो गई हैं और 31 अगस्त की डेडलाइन के बाद देश छोड़ने को लेकर कई संघर्ष हो रहे हैं। हजारों परेशान परिवारों की भीड़ लगातार काबुल हवाईअड्डे पर पहुंचने का प्रयास कर रही है, जो फिलहाल तालिबानी लड़ाकों और विदेशी सेना की चौकियों से घिरा हुआ है।