@शब्द दूत ब्यूरो (24 अगस्त 2021)
गुरुग्राम । यहां से सुबह सुबह एक ह्रदयविदारक घटना की खबर आ रही है। एक व्यक्ति ने अपनी बहू और किरायेदार के परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर थाने में खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया है। हत्यारे ने दो मासूम बच्चों को भी मार डाला। इस घटना से गुरुग्राम पुलिस में हडकंप मच गया है।
गुरुग्राम के राजेन्द्र पार्क थाना क्षेत्र में आज सुबह-सुबह थाने पहुंचे एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने पांच लोगों को मार डाला है। उस व्यक्ति की बात सुनकर पुलिस कर्मियों के चेहरे से हवाईयां उड़ गईं। मामले की जानकारी के लिए घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तो वहां पांच लोगों के शव देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गये। उस शख्स ने अपनी पुत्रवधू, किरायेदार, किरायेदार की पत्नी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया है कि उसे शक था कि उसकी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंध बन गए हैं। इसी गुस्से में उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि इस शख्स की स्वीकारोक्ति के अतिरिक्त घटना के अन्य सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।