Breaking News

काशीपुर :दीपक बाली का आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ना तय, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत विधानसभा चुनाव

@शब्द दूत ब्यूरो (13 अगस्त 2021)

काशीपुर । आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार का नाम तय हो गया है। पार्टी ने राज्य आंदोलनकारी एवं आप नेता दीपक बाली को काशीपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी घोषित किया है । ऐसा माना जा रहा है कि अब उनके काशीपुर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी के रूप में विधिवत तैयारी कर ली गई है। हालांकि अभी औपचारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है।

आज दीपक बाली के काशीपुर विधानसभा प्रभारी मनोनीत होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल था। क्षेत्र के आप कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने ढोल नगाडो की थाप पर नाचते हुए दीपक बाली को फूल मालाओं से लादकर शुभकामनाएं दी । दीपक बाली ने अपनी इस नई जिम्मेदारी के प्रति कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वे खरा उतरेंगे और पार्टी व कार्यकर्ताओं को कतई निराश नहीं होने देंगे।

यह कहा जा सकता है कि प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस और भाजपा के मुकाबले आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है। 

आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं।पार्टी इस बार मिशन 2022 में न सिर्फ चुनावी दांव आजमाएगी बल्कि वह पूरी तरह चुनाव जीतने का मन बना कर मैदान में आ डटी है। इसको लेकर पार्टी ने अभी से रणनीति भी बनानी शुरू कर दी है। संगठन के विस्तार को लेकर आप ने 10 विधानसभाओं के लिए प्रभारियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। कुल मिलाकर जिन्हें विधानसभा प्रभारी घोषित किया गया है वहीं आगामी चुनाव में पार्टी के विधायक पद के उम्मीदवार होंगे ।

दीपक बाली को विधानसभा प्रभारी बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप विर्क जिलाध्यक्ष मुकेश चावला उपाध्यक्ष अमन बाली साधु सिंह एडवोकेट रघुनाथ अरोरा केके जोशी जसपुर से वरिष्ठ आप नेता अजय अग्रवाल डॉक्टर यूनुस चौधरी सरदार सूबा सिंह काशीपुर महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक जिला महामंत्री अभिताभ सक्सेना अमित सक्सेना प्रवीण कुमार अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रईस परवाना युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष कक्कड युवा मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष सोहेल अब्बास विधानसभा क्षेत्र की महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती उषा खोकर सावित्री देवी सूरजी बिष्ट पूर्व तहसीलदार मनोरथ लाल लखचोरा डॉ विजय शर्मा युवा महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित आमिर हुसैन अमित रस्तोगी एडवोकेट संजीव शर्मा मनोज कुमार शर्मा संजय पांचाल लकी माहेश्वरी अजयवीर यादव विनोद सिंह नेगी गौरव दहिया दीपक प्रजापति महेंद्र सिंह रवि शंकर नील कमल शर्मा शिवम चौधरी प्रदीप कुमार आरेंद्र वर्मा हर्ष बब्बर सुनील बब्बर आयुष मेहरोत्रा मेनका कौर व पवित्र शर्मा सहित सैकड़ों पदाधिकारियों एवं आप कार्यकर्ताओं ने दीपक बाली को पार्टी कार्यालय पहुंचते ही फूल मालाओं से लाद दिया और कंधों पर उठाकर ढोल नगाडो की थाप पर नाचते हुए शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना की । इस अवसर पर आप कार्यालय पर मिठाइयाँ बांटी गई।

 

Check Also

राजस्थान :शिक्षा मंत्री की विवादित टिप्पणी, शरीर दिखाने वाले कपड़े पहन कर स्कूल में आती हैं शिक्षिकाएं, बच्चों पर कुप्रभाव पड़ता है, देखिए वीडियो में और क्या बोले?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 अक्टूबर 2024) नृसिंहपुरी (राजस्थान)। एक कार्यक्रम में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-