Breaking News

स्पाईवेयर निर्माता एनएसओ ग्रुप के साथ नहीं किया कोई लेनदेन: रक्षा मंत्रालय

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (9 अगस्त, 2021)

स्पाईवेयर विवाद के बीच रक्षा मंत्रालय का बयान आया है। उसका कहना है कि इसके निर्माता एनएसओ ग्रुप के साथ कोई लेनदेन नहीं किया गया। राज्यसभा में सांसद डॉ. सिवादासन के सवाल के जवाब में मंत्री ने यह बयान दिया।

सीपीएम सांसद ने सवाल किया था कि क्या सरकार ने एनएसओ ग्रुप टेक्नोलॉजीज के साथ कोई लेन-देन किया है और यदि हां, तो इसकी डिटेल दीजिए। रक्षा मंत्रालय ने लिखित में जवाब दिया, ‘एनएसओ ग्रुप टेक्नोलॉजीज के साथ कोई लेनदेन नहीं किया गया है।’

बता दें कि इस विवाद की वजह से संसद के मॉनसून सत्र काफी घमासान मचा हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की जांच में सामने आया था कि इजरायली स्पाईवेयर पेगासुस का इस्तेमाल करते हुए भारत में कई लोगों को संभावित निशाना बनाया गया था। इनमें विपक्षी नेता, केंद्रीय मंत्री, भारतीय पत्रकार और अन्य लोग शामिल थे।

 

Check Also

चेन स्नैचर को पकड़ने के लिए पुलिस की लाइव मुठभेड़, लोहे के नुकीले एंगल्स को फांदकर दबोचा अपराधी को, देखिए लाइव वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर 2024) नौएडा। आपने आज तक फिल्मों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-