@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (21 जुलाई, 2021)
देशभर में ईद-उल-जुहा मनाई जा रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि ईद-उल-जुहा प्रेम, निस्वार्थता और बलिदान का भावना के प्रति आभार व्यक्त करने और समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर काम करने का त्योहार है। बकरीद या ईद उल जुहा का पर्व मुस्लिम समाज के लिए विशेष महत्व रखता है। इसका संबंध कुर्बानी से है। कुर्बानी का असल अर्थ बलिदान है, जो दूसरों के लिए दिया गया हो।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी है। पीएम ने कहा- ईद मुबारक। ईद उल जुहा पर शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं, यह दिन समाज के भले के लिए सामूहिक सद्भाव, लगाव और सबको साथ लेकर चलने की भावना को बढ़ाएगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal





