Breaking News

दिल्ली में ड्रोन के ज़रिये अंजाम दी जा सकती है बड़ी आतंकी साज़िश, सुरक्षा एजेंसियों की पुलिस को चेतावनी

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (20 जुलाई, 2021)

देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर एक अलर्ट जारी किया गया है। इसके मुताबिक- ड्रोन के जरिए एक बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम दिया जा सकता है। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। पंद्रह अगस्त से पहले पाकिस्तानी आतंकी और अराजक तत्व दिल्ली को दहला सकते हैं।

सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आगाह किया है कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धार 370 हटी थी। ऐसे में हमले के लिए ये दिन भी चुना जा सकता है। बता दें कि ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए पहली बार विशेष ट्रेनिंग भी दिल्ली पुलिस और दूसरी फोर्स को दी गई है, जिसमें ‘सॉफ्ट किल’ और ‘हार्ड किल’ दोनों ट्रेनिंग शामिल हैं।

ड्रोन के खतरे के मद्देनजर एयरफोर्स ने एक विशेष ड्रोन कंट्रोल रूम भी बनाया है। इस बार चार एन्टी ड्रोन सिस्टम भी लाल किले पर लगाए जा रहे हैं। पिछली बार दो एन्टी ड्रोन सिस्टम लगाए गए थे।

Check Also

बड़ी खबर :नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी को बडा़ झटका,अदालत ने सुनवाई योग्य नहीं माना, गांधी परिवार के लिए बड़ी राहत,कांग्रेस ने राजनीतिक बदले की संज्ञा दी मामले को

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 दिसंबर 2025) नयी दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-