Breaking News

बड़ी खबर: भारतीय नेताओं और पत्रकारों के फोन पेगासस स्पाईवेयर से किए गए हैक

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (19 जुलाई, 2021)

भारतीय मंत्रियों, विपक्षी नेताओं और पत्रकारों के फोन नंबर उस लीक डाटाबेस में पाए गए हैं, जिन्हें इजरायली स्पाईवेयर पेगासस के इस्तेमाल से हैक किया गया है। द वायर सहित 16 मीडिया संस्थानों की पड़ताल में यह जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि लीगल कम्यूनिटी मेंबर्स, बिजनेसमैन, सरकारी अधिकारी, वैज्ञानिक, कार्यकर्ताओं और अन्यों के नंबर इस लिस्ट में शामिल हैं। इस लिस्ट में 300 से ज्यादा भारतीय मोबाइल नंबर हैं। हिंदुस्तान टाइम्स, इंडिया टुडे, नेटवर्क 18, द हिंदू और इंडियन एक्सप्रेस सहित बड़े मीडिया संस्थानों के बड़े पत्रकारों को भी निशाना बनाया गया है।

द वायर के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि 2019 के लोकसभा आम चुनावों से पहले 2018 और 2019 के बीच ज्यादातर को निशाना बनाया गया। पेगासस को बेचने वाली इजरायली कंपनी एनएसओ ग्रुप का दावा है कि वह अपने स्पाईवेयर केवल अच्छी तरह से जांची-परखी सरकारों को ही ऑफर करती है।

इस मामले पर सरकार की ओर से भी सफाई आ गई है। सरकार ने हैकिंग में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा, ‘विशेष लोगों पर सरकारी निगरानी के आरोपों का कोई ठोस आधार या इससे जुड़ी सच्चाई नहीं है।’ लेकिन, द वायर की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने पेगासस स्पाइवेयर की खरीद या उपयोग से स्पष्ट रूप से इनकार नहीं किया।

Check Also

बड़ी खबर :नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी को बडा़ झटका,अदालत ने सुनवाई योग्य नहीं माना, गांधी परिवार के लिए बड़ी राहत,कांग्रेस ने राजनीतिक बदले की संज्ञा दी मामले को

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 दिसंबर 2025) नयी दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-