Breaking News

संसद का मानसून सत्र आज से, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारियों में विपक्ष

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (19 जुलाई, 2021)

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो अगस्त मध्य तक चलेगा। लंबे समय बाद संसद के इस सत्र में विपक्ष सरकार को महंगाई, कोरोना महामारी, किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति तैयार कर चुका है।

वहीं संसद सत्र के एक दिन पहले ही पेगासस स्पाईवेयर के जरिये फोन हैकिंग के मामले ने भी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। विपक्ष इस मुद्दे पर आक्रामक तरीके से सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। पेगासस स्पाईवेयर के जरिये भारत की करीब 40 हस्तियों के फोन हैकिंग का खुलासा द वायर की रिपोर्ट से हुआ है। इसमें कई मीडिया संस्थानों के दिग्गज कर्मी भी शामिल हैं।

हालांकि इस मामले में सरकार सफाई दे चुकी है कि उसकी ओर से कोई अधिकृत इंटरसेप्शन नहीं हुआ है, लेकिन मामला अभी शांत होते नहीं दिख रहा है। सरकार संसद सत्र के दौरान करीब 30 विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी, इनमें इलेक्ट्रिसिटी एमेंडमेंट बिल जैसे महत्वपूर्ण विधेयक हैं।

संसद सत्र के एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर सार्थक और स्वस्थ चर्चा के लिए तैयार है।

Check Also

बड़ी खबर :नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी को बडा़ झटका,अदालत ने सुनवाई योग्य नहीं माना, गांधी परिवार के लिए बड़ी राहत,कांग्रेस ने राजनीतिक बदले की संज्ञा दी मामले को

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 दिसंबर 2025) नयी दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-