@शब्द दूत ब्यूरो (17 जुलाई 2021)
बनासकांडा। गुजरात के इस जिले के थारड तालुका क्षेत्र छोटा नेसडा गांव में एक महिला ने अपनी चार बेटियों के साथ नहर में छलांग लगा दी। इस ह्रदयविदारक घटना में महिला व उसकी दो बेटियों की मौत हो गई जबकि हालांकि लोगों ने दो बच्चियों को बचा लिया। महिला की पहचान देवलीबेन परमार (29) के रूप में हुई है। घटना के बाद वहां काफी लोग इकट्ठे हो गये।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने नर्मदा नदी से जुड़ी नहर में अपनी चार बेटियों के साथ छलांग लगा दी। महिला और उसकी दो बेटियों (जिनकी उम्र तीन से छह साल के बीच है) की मौत हो गई जबकि दो बच्चियों को राहगीरों ने बचा लिया। महिला ने किन वजहों से ये कठोर कदम उठाया अभी पुलिस इसका पता नहीं लगा पाई है।